अबुजा: नाइजीरिया सेना ने इस्लामिक अतिवादी संगठन बोको हराम द्वारा बंधक बनाई गई दर्जनों महिलाओं और बच्चों को रिहा कराने का दावा किया है। कल देर रात एक बयान में सेना ने बताया कि उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य में बोको हराम के शिविरों को हटा दिया गय है। सेना ने यह नहीं बताया है कि महिला और बच्चों को कहां से अगवा किया गया था या उनकी हालत कैसी है।
इस साल बोको हराम से सैकड़ों बंधकों को रिहा कराया गया है लेकिन चिबोक के एक स्कूल से अप्रैल 2014 में अगवा की गयी 219 लड़कियां उसमें शामिल नहीं है। इस्लामिक अतिवादी गुट ने हाल ही में नाइजीरिया और समीपवर्ती चाड, कैमरून तथा नाइजर में हुई आत्मघाती विस्फोट की घटनाओं में दर्जनों महिलाओं और लड़कियों का उपयोग किया है जिससे यह आशंका तेज हो गई है कि वह अपहृत पीडि़तों का उपयोग कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : बोकोहराम ने बोर्नो राज्य के दूरस्थ हिस्से में 68 लोगों की हत्या की : गवर्नर