अबुजा: नाइजीरिया की सीक्रेट पुलिस ने पिछले महीने राजधानी अबुजा में अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों के दूतावासों व कार्यालयों को लक्षित कर किए जाने वाले कई आतंकवादी हमलों को विफल कर दिया था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट सर्विसेज की जांच के आधार पर विभाग के प्रवक्ता टोनी ओपुयो ने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमलों के सिलसिले में आतंकवादी समूह बोको हराम के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इन्हें मध्य नाइजीरिया के बेनुए राज्य से मार्च के अंत में गिरफ्तार किया गया।
इन्हें भी पढ़ें:
- WHO ने कहा, दूषित पानी पी रहे हैं दुनिया के 200 करोड़ लोग
- ताइवान में कुत्ते और बिल्ली का मीट खाने पर बैन
- कुलभाषण जाधव कहां हैं और किस हाल में हैं, हमें कोई जानकारी नहीं: विदेश मंत्रालय
बोको हराम के हमलों से करीब 20,000 से लोगों की मौत हो चुकी है और यह साल 2009 से करीब 23 लाख लोगों के विस्थापन के लिए दोषी है।