अबुजा: नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य कानो में रविवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है और 41 अन्य घायल हो गए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कानो में संघीय सड़क सुरक्षा कोर के एक कमांडर जुबैरु माटो ने कहा कि राज्य में स्थानीय सरकारी क्षेत्र दंबत्ता के कुनार दुमावा गांव में हुई इस दुघर्टना में एक ट्रक और दो कार शामिल रहे हैं।
माटो ने कहा कि इन वाहनों में से किसी एक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना घटी। उन्होंने कहा, तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही गाड़ी पर से ड्राइवर ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और बाकी के दो वाहनों से जा भिड़ा। माटो ने आगे जानकारी दी, "हादसे में जिन लोगों की जानें गई हैं, उनमें तीन पुरूष, छह महिलाएं हैं, जबकि बाकी के 41 पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय अस्पताल में फिलहाल इनका उपचार किया जा रहा है।" माटो के मुताबिक, पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।