बैस्टिले डे का आतंकी मोहम्मद लाहौआजेज बौहलल को यूं तो कट्टर मु्स्लिम माना जा रहा है लेकिन उसके सेल फ़ोन की जांच से पता चला है कि वो गे था और डेटिंग साइट पर जाया करता था।
फोन की जांस से पता चला है कि बौहलल न सिर्फ गे था बल्कि शराब भी पीता था और नशीली दवाएं भी लेता था।
बौहलल ने गुरुवार को फ़्रांस के शहर नीस में आतिशबाज़ी देख रहे लोगों पर लॉरी चढ़ा दी थी जिसमें 85 लोगों की जानें गईं। अधिकारियों के अनुसार ये फोन उन सात लोगों से ज़्यादा महत्वपूर्ण साबित हो रहा है जिन्हें हिरासत में लिया गया है। इनमें दो लोग अल्बानिया के हैं जिन पर बौहलल को एक पिस्तौल सप्लाई करने का शक़ है और बाक़ी वो लोग हैं जिनके नंबर बौहलल के फ़ोन से मिले हैं।
फ़ोन में कई संदेशों के अलावा उन लोगों के वीडियो और तस्वीरें हैं जिनके साथ बौहलल हाल ही में हमबिस्तर हुआ था। बौहलल लोगों को अपनी तस्वीरें भेजा करता था और उनके साथ अपने संबंधों का रिकार्ड भी रखता था।
फ़ोन से मिले डाटा पर दो सो जांच अधिकारी काम कर रहे हैं।