चीन के एक संग्राहक ने पेरिस में हुई नीलामी में 18वीं सदी की हथेली के आकार की चीनी शाही मुहर को रिकार्ड 2.2 करोड़ डॉलर में खरीद लिया। यह मुहर की आंकी गयी कीमत से 20 गुना से भी ज्यादा है। लाल और सफेद शैलखड़ी से बनी यह मुहर चीन पर सबसे लंबी अवधि तक शासन करने वाले सम्राट क्विआनलोंग की सैकड़ों मुहरों में से एक है।