Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने दिया अपने पद से इस्तीफा

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने दिया अपने पद से इस्तीफा

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जॉन की ने अपने पद से इस्तीफा देने की आज अचानक घोषणा करते हुए कहा कि आठ वर्षों के कार्यकाल के बाद अब इस्तीफा देने का समय आ गया है।

India TV News Desk
Published on: December 05, 2016 11:04 IST
john key- India TV Hindi
john key

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जॉन की ने अपने पद से इस्तीफा देने की आज अचानक घोषणा करते हुए कहा कि आठ वर्षों के कार्यकाल के बाद अब इस्तीफा देने का समय आ गया है। की ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने आज तक जितने भी फैसले किए हैं, यह उन सभी में से सबसे ज्यादा कठिन फैसला है। मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करूंगा। उन्होंने कहा, पार्टी एवं देश दोनों का नेता होने का अनुभव शानदार रहा।

की ने हाल ही में प्रधानमंत्री के तौर पर आठ साल और नेशनल पार्टी के नेता के रूप में 10 साल पूरे किए हैं। की के इस्तीफे के बाद उनके स्थान पर कार्यभार संभालने वाले उम्मीदवार के चयन के लिए पार्टी अगले सप्ताह बैठक करेगी।

उप प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश इस दौड़ में सर्वाधिक पसंदीदा उम्मीदवार हैं। की ने कहा, मेरे और नेशनल पार्टी दोनों के लिए अच्छा है कि मैं पद छोड़ दूं। पार्टी में सदस्यों की संख्या अच्छी है और पार्टी को पर्याप्त फंड भी मिल रहा है। की ने राजनीति में अपेक्षाकृत देर से प्रवेश लिया था। वह संसद में वर्ष 2002 में आए थे और उन्हांेने इसके चार साल बाद नेशनल पार्टी का नेतृत्व संभाला। वह वर्ष 2008 में लेबर पार्टी का नौ साल का शासन समाप्त करके सत्ता में आए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement