Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. न्‍यूजीलैंड आतंकी हमला: हमले से कुछ मिनट पहले पीएम जैसिंडा अर्डर्न को मिला था हमलावर का घोषणापत्र

न्‍यूजीलैंड आतंकी हमला: हमले से कुछ मिनट पहले पीएम जैसिंडा अर्डर्न को मिला था हमलावर का घोषणापत्र

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कहना है कि उनके कार्यालय को क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में गोलीबारी से कुछ मिनट पहले बंदूकधारी का घोषणापत्र मिला था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 17, 2019 11:19 IST
New Zealand Pm jasinda ardan- India TV Hindi
New Zealand Pm jasinda ardan

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कहना है कि उनके कार्यालय को क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में गोलीबारी से कुछ मिनट पहले बंदूकधारी का घोषणापत्र मिला था। जुमे की नमाज के दौरान हुए इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य अब भी घायल हैं। अर्डर्न ने रविवार को पत्रकारों ने कहा, ‘‘मैं उन 30 लोगों में से एक हूं जिन्हें हमले से नौ मिनट पहले घोषणापत्र मेल किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें स्थान या अन्य विशिष्ट जानकारियां नहीं दी गई थीं।’’ अर्डर्न ने कहा कि इस मेल को दो मिनट के भीतर ही सुरक्षा सेवाओं को भेज दिया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने लंबे, अस्पष्ट और साजिश से भरे घोषणापत्र को पढ़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि यह इस हमले से जुड़ा एक चरमपंथी दृष्टिकोण वाला वैचारिक घोषणापत्र था, यह बेहद तकलीफदेह है।’’

बता दें कि इस हमले में पांच भारतीय भी मारे गए हैं। न्‍यूजीलैंड में स्थित भारतीय उच्‍चायोग ने इस हमले में 5 भारतीय लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर सूची जारी कर दी है। उच्‍चायोग ने इन मृतकों की पहचान रमीज़ वोरा, आसिफ वोरा, अन्‍सी अलीबावा, ओजाइर कादिर के रूप में की गई है। आरोपी इस वक्त पुलिस कस्टडी में है, जिसकी अदालत में 5 अप्रैल को सुनवाई होगी।

(इनपुट-भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement