दुबई में मध्य रात्रि में होने वाले आतिशबाजी के स्थान पर विश्व के सबसे ऊंचे टावर 828 मीटर ऊंचे बुर्ज खलीफा पर एक लेजर शो की तैयारी की गई। रूस की राजधानी मास्को में प्रमुख सड़कों और चौराहे नये वर्ष का स्वागत करने वाले लोगों से भरे हुए होंगे। इस मौके पर आतिशबाजी भी की जाएगी। (केन्या: ‘खूनी हाइवे’ पर बस और ट्रेलर की टक्कर में 36 की मौत, कई घायल )
पेरिस में आर्क डि ट्रायम्फ में लाइट शो के लिए हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है। पूरे देश में जेहादी खतरे से निपटने के लिए करीब 140000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। अमेरिका के मध्य और उत्तर पूर्व के अधिकतर क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के बावजूद न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वैयर में नये वर्ष के जश्न की तैयारी की गई है।