डाकार: इस्लामवादी समूह अंसार दीन के प्रमुख इयाद अग घाली ने एक वीडियो जारी कर माली में फ्रांस और संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक मिशन को धमकी दी है।
इस वीडियो में घाली ने इस साल अप्रैल में उत्तरी माली के किडल में फ्रांसीसी सैनिकों और 12,000 शांतिरक्षकों के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा है कि यह आक्रमणकारी सैन्य मशीनरी का मुकाबला करने की एक मिसाल है। यह वीडियो 11 मिनट का है और इसे अरबी और तुआरेग भाषा में रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले पांच अगस्त, 2014 को घाली ने एक वीडियो जारी किया था।
इस जेहादी समूह से जुड़े एक विशेषज्ञ ने बताया कि हाल ही में अपने मरने की खबर स्थानीय मीडिया में आने के बाद घाली ने यह वीडियो जारी किया क्योंकि वह दिखाना चाहता है कि वह जीवित है।