जोहान्सबर्ग: वैज्ञानिकों ने दक्षिण अफ्रीका की गुफाओं में दफन इन्सानों जैसी दिखने वाली एक नई प्रजाति की खोज की है। बताया जाता है कि एक साथ 15 कंकालों का मिलना अफ्रीका में इस तरह की सबसे बड़ी खोज है। खोजकर्ताओं का कहना है कि यह खोज इन्सान के पूर्वजों के बारे में पहले से बनी राय को बदल कर रख देगी।
ये लोग इन्सान की तरह ही व्यवहार करने में थे समर्थ
ई-लाइफ नाम की पत्रिका में प्रकाशित स्टडी ने इस बात का भी संकेत किया है कि इन्सान जैसी प्रजाति के ये लोग कुछ-कुछ इन्सान की तरह ही व्यवहार करने में समर्थ थे। इस प्रजाति को नालेडी का नाम दिया गया है औऱ इसे भी आधुनिक मानव की तरह ही होमो ग्रुप में वर्गीकृत किया गया है।
करीब तीन मिलियन साल पूर्व अफ्रीका में रहते थे
खोजकर्ता फिलहाल यह मालूम करने में सफल नहीं हो सके हैं कि इस प्रजाति का अस्तित्व पृथ्वी पर कितने साल पहले था, लेकिन वैज्ञानिक प्रो. ली बर्जर, जिन्होंने खोजकर्ताओं की टीम का नेतृत्व किया था, का कहना है कि आधुनिक मानव के वर्ग की श्रृंखला में ये लोग पहले हो सकते हैं औऱ वे करीब तीन मिलियन साल पूर्व अफ्रीका में रहते रहे होंगे।
प्रो. बर्जर का कहना है कि नालेडी के बारे में यह माना जा सकता है कि वे लोग bipedal primates औऱ आधुनिक इन्सानों के बीच की कड़ी रहे होंगे।