कनाडा: जर्मनी को अलविदा कहने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे की आखिरी मंजिल कनाडा पहुंच गए हैं। तीन दिनों के दौरे पर ओटावा पहुंचने के बाद पीएम मोदी का जबर्दस्त स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थे। मौजूद लोगों में छोटे बच्चे भी थे जो तिरंगा लेकर खड़े थे, मोदी ने किसी को निराश ना करते ह्ए सबसे हाथ मिलाया।
पिछले 42 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कनाडा यात्रा है।
पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उनके होटल के बाहर भी तिरंगा हाथों में लिए सैकड़ो भारतीय मौजूद थे। तिरंगा पेंट करके आई छोटी-छोटी बच्चियां भी मोदी का इंतजार कर रही थीं। जो मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।
जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला होटल पहुंचा पूरा माहौल मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। 'WE LOVE MODI' के नारे लगा रहे थे। मोदी से मिलने वाले लोग काफी खुश दिखे और मोदी को विश्व नेता बताया।