Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पाकिस्तान में मुस्लिम करते हैं आरती, दुबई में सिख देते हैं इफ्तारी

पाकिस्तान में मुस्लिम करते हैं आरती, दुबई में सिख देते हैं इफ्तारी

नई दिल्ली: भाईचारे की इससे बेहतर मिसाल और क्या हो सकती है कि ग्लोब में मौजूद एक मुल्क पाकिस्तान में जहां हमारे मुस्लिम भाई हिंदुओं के मंदिर में शरीक होते हैं, वहीं दुबई का एक

India TV News Desk
Updated on: July 01, 2015 15:57 IST
मुस्लिम करते हैं आरती,...- India TV Hindi
मुस्लिम करते हैं आरती, दुबई में सिख देते हैं इफ्तारी

नई दिल्ली: भाईचारे की इससे बेहतर मिसाल और क्या हो सकती है कि ग्लोब में मौजूद एक मुल्क पाकिस्तान में जहां हमारे मुस्लिम भाई हिंदुओं के मंदिर में शरीक होते हैं, वहीं दुबई का एक सिख समुदाय रमजान के पाक मौकों पर इफ्तारी देकर अल्लाह की बंदगी कर इंसानियत की एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं। भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में ऊं के उच्चारण पर एक खास संप्रदाय को एतराज हो जाता है ऐसे में इस तरह की खबर आना इस विश्व के लिए अच्छा संकेत है।

गुरुद्वारे में इफ्तार पार्टी-

दुबई के जेबल अली में स्थिति एक गुरुद्वारे की रंगत, रश्मो-रिवाज और नियम कायदे रमजान के पाक मौके पर भुला दिए जाते हैं और इस दौरान मुस्लिम भाइयों की आवभगत की खातिर खास तैयारियां की जाती हैं। दुबई में अल मनर सेंटर के सदस्यों के लिए बीते सोमवार को लगातार दूसरे राज इफ्तार पार्टी के लिए इंतजाम किए गए। अल मनर सेंटर ने अपने बीच अन्य समुदायों के लोगों को भी आमंत्रित करने की पहल की थी इसलिए तीन चर्चों के सदस्यों को भी इस पार्टी के लिए आमंत्रण भेजा गया था। आपको बता दें कि बीते 22 जून की शाम इस गुरूद्वारे पर बेहद खास थी। यहां पर मुस्लिम समुदाय के प्रवक्ता अहमद हामिद समेत 10 लोगों ने इफ्तारी चखी।
अगली स्लाइड में पढ़ें पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में जाते हैं मुस्लिम

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement