मोगादिशू: युद्धगस्त दक्षिणी सोमालिया में पिछल दिनों आई गंभीर बाढ़ के कारण 90,000 से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं और इनमें से लगभग आधे लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने कहा, अचानक आई बाढ़ के कारण 23 अक्तूबर से 90,000 से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं और करीब 42,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।
शुक्रवार देर रात जारी संयुक्त राष्ट्र की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अक्तूबर के अंत में अचानक आयी बाढ़ से दक्षिणी सोमाली क्षेत्रों के बकूल, बे, लोअर जुबा, मध्य जुबा और मध्य शबेल्ले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि बारिश और नदी जलस्तर में अब कमी आयी है लेकिन बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है।