मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के सिनालोआ राज्य में मादक पदार्थो का व्यवसाय करने वाले दो विरोधी गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समचार एजेंसी एफे के अनुसार, सिनालोआ के अटॉर्नी जनरल कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को अल रोजारियो शहर में आपसी संघर्ष की दो घटनाएं हुईं।
सिनालोआ के दक्षिणी पर्वतीय क्षेत्र में मादक पदार्थो के व्यवसाय पर नियंत्रण स्थापित करने की होड़ में दो विरोधी गुटों के बीच छिड़ी आपसी जंग में नौ लोगों की मौत हो गई। लास याकास में छह लोगों की मौत जबकि काकालोतान में तीन की मौत गोली लगने से हुई।
आपसी संघर्ष में घायल हुए चार लोगों को माजात्लान के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अटॉर्नी जनरल के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पांच वाहन जब्त किए हैं।