Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. चुनाव लड़ने से रोका गया तो खुद को सूली पर चढ़ा लिया

चुनाव लड़ने से रोका गया तो खुद को सूली पर चढ़ा लिया

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में इस महिला के विरोध का तरीका लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इस महिला को जब क्षेत्रीय चुनाव में लड़ने से रोका गया तो इसने खुद को सूली पर चढ़ा

India TV News Desk
Updated on: May 09, 2015 13:40 IST
क्यू इस महिला को लटकना...- India TV Hindi
क्यू इस महिला को लटकना पड़ा सूली पर

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में इस महिला के विरोध का तरीका लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इस महिला को जब क्षेत्रीय चुनाव में लड़ने से रोका गया तो इसने खुद को सूली पर चढ़ा लिया। चुनाव में खर्चों का ब्यारो न दिए जाने के कारण 47 वर्षीय इस महिला को बैन कर दिया गया था।

रफेला ओरजोको रोमो क्षेत्रीय चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हुई थी। उन्होंने उम्मीदवारी के लिए जरूरी संख्या में हस्ताक्षर तो जुटा लिए थे पर वे चुनाव में हुए खर्चों का ब्योरा देना भूल गई। उनकी इस गलती के कारण नेशनल इलेक्शन इंस्ट्यूट ने उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया। चुनाव संस्थान के इस कदम का विरोध करने के लिए उन्होंने खुद को 20 फुट ऊंचे लकड़ी के क्रॉस पर लटका लिया। वे करीब 2 घंटे तक खुद को इस क्रॉस पर लटकाए रहीं।

इस दौरान उन्होंने जूते नहीं पहन रखे थे। क्रॉस पर बंधी रफेला केवल सफेद रंग की लेगिंग और क्रीम कलर की टॉप पहने हुए थीं। साथ के साथ हर 15 मिनट पर डॉक्टर क्रॉस पर चढ़कर उनके स्वास्थ की जांच कर रहा था और ब्लड प्रेशर नाप रहा था।

इस विरोध के दौरान उनके समर्थन में 40 अन्य लोग थे जो होथों में हस्ताक्षर किए हुए और नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर खड़े थे। इस विरोध प्रदर्शन के कारण काफी देर तक यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त रही। रफेला ने कहा, ''हमने सारे नियम कायदों को माना, उम्मीदवारी के लिए अपने पक्ष में जरूरी हस्ताक्षर जुटाए पर मुझे फिर भी चुनाव लड़ने से रोक दिया गया.”

रफेला के अनुसार, “अगर ये लोग नागरिकों को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहते तो फिर लोगों को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित क्यों करते हैं। चुनाव में लड़ने का फैसला मेरा व्यक्तिगत फैसला नहीं है। मेरे समर्थकों ने मुझे प्रोत्साहित किया था और उन्होंने यह तय किया था कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। यह उनका फैसला है.” मेक्सिको में क्षेत्रीय चुनाव 7 जून को होने हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement