Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलियाई PM ने कहा, मेलबर्न हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं

ऑस्ट्रेलियाई PM ने कहा, मेलबर्न हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं

हालांकि संदिग्ध ने मुस्लिमों के साथ दुर्व्यवहार को इस कृत्य की वजह बताया है...

Reported by: IANS
Published on: December 22, 2017 20:20 IST
Malcolm Turnbull | AP Photo- India TV Hindi
Malcolm Turnbull | AP Photo

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को मेलबर्न में हुई कार दुर्घटना आतंकवादी कृत्य नहीं है। हालांकि संदिग्ध ने मुस्लिमों के साथ दुर्व्यवहार को इस कृत्य की वजह बताया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, टर्नबुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वाहन के चालक अफगान मूल के 32 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक से अभी आधिकारिक पूछताछ नहीं की गई है, उसका गंभीर मानसिक बीमारी व मादक पदार्थो के सेवन का इतिहास रहा है।’

टर्नबुल ने इस कृत्य को घिनौना व कायरतापूर्ण बताया, लेकिन कहा कि यह 'एक अलग तरह की घटना' है, क्योंकि संदिग्ध का किसी राजनीतिक मुद्दे या आतंकवादी समूहों से कोई संबंध नहीं है। टर्नबुल ने कहा, ‘आतंकवाद राजनीतिक रूप से प्रेरित हिंसा है। इस स्तर पर पुलिस इसे आतंकवादी घटना मानने से संतुष्ट नहीं है, हालांकि संदिग्ध ने अपने कृत्यों को सही ठहराने के लिए मुस्लिमों से दुर्व्यवहार का उल्लेख किया है।’

उन्होंने घटना में 19 लोगों के घायल होने की पुष्टि की, जिसमें से 12 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं व 3 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में एक चीनी, एक भारतीय समेत नौ विदेशी लोग शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement