इसे जीवन की विडंबना ही कहेंगे कि एक भाई तो शैतान निकला जिसने अमेरिका के शहर सैन बरनारडिनो में हैवानियत का नंगा नाच किया वहीं उसका बड़ा भाई को आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिये अमेरिकी नौसेना से कई तमग़े मिले हैं।
28 साल के सईद रिज़वान ने बुधवार को सैन बरनारडिनो के इनलैंड रीजनल सेंटर में अपनी पत्नी के साथ धुसकर पार्टी कर रहे 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। बाद में पुलिस ने नका पीछा कर दोनों को भी मार गिराया।
लेकिन फ़ारुक के बड़े भाई सईद राहिल फ़ारुक को नौसेना ने उसकी बहादुरी के लिये कई तमग़ो और प्रशस्ति-पत्र ने नवाज़ा है।
राहिल अगस्त 2003 से अगस्त 2007 तक नेवी में थे और अब रिटायर हो चुके हैं।
डेली मेल के अनुसार राहिल को नैशनल डिफ़ेंस सर्विस मैडल, ग्लोबल वॉर ऑन टेरेरिज़्म सर्विस मैडल और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। राहिल ज़मीनी लड़ाई का विशेषज्ञ माना जाता था और अच्छे बर्ताव के लिये उन्हें मैडल भी मिला था।
राहिल की पत्नी तातियाना कैलिफ़ोर्निया में रिवरसाइड के कम्युनिटी कॉलेज में जनवरी से पढ़ रही हैं।
लेकिन उनके पड़ौसियों का कुछ और ही कहना है। 47 साल की शेरी मेडीना इस साल तीन बार पुलिस उनके कोरोना स्थित घर आई थी। 'मैंने उन्हें शुक्रवार की रात देखा था। मैं उनसे वात नहीं करती।
उन्होंने बताया कि राहिल रोज़ाना सुबह पांच बजे जाता है और 6.30 बजे लौटता है। उसकी पत्नी घर से ज़्यादा नहीं निकलती। वे ज़्यादा घुलते मिलते नहीं है और घर से निकलते भी नहीं।