Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कैलिफ़ोर्निया नरसंहार: मिलिए 14 लोगों को गोली से उड़ाने वाले आतंकी रिज़वान के साघु भाई से

कैलिफ़ोर्निया नरसंहार: मिलिए 14 लोगों को गोली से उड़ाने वाले आतंकी रिज़वान के साघु भाई से

कैलिफ़ोर्निया नरसंहार: मिलिए 14 लोगों को गोली से उड़ाने वाले आतंकी रिज़वान के साघु भाई से

India TV News Desk
Updated on: December 04, 2015 13:23 IST
Sayed Rizwan and Raheel Rizwan- India TV Hindi
Image Source : SAYED RIZWAN AND RAHEEL R Sayed Rizwan and Raheel Rizwan

इसे जीवन की विडंबना ही कहेंगे कि एक भाई तो शैतान निकला जिसने अमेरिका के शहर सैन बरनारडिनो में हैवानियत का नंगा नाच किया वहीं उसका बड़ा भाई को आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिये अमेरिकी नौसेना से कई तमग़े मिले हैं।

28 साल के सईद रिज़वान ने बुधवार को सैन बरनारडिनो के इनलैंड रीजनल सेंटर में अपनी पत्नी के साथ धुसकर पार्टी कर रहे 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। बाद में पुलिस ने नका पीछा कर दोनों को भी मार गिराया।

Medals

Image Source : MEDALS
Medals

लेकिन फ़ारुक के बड़े भाई सईद राहिल फ़ारुक को नौसेना ने उसकी बहादुरी के लिये कई तमग़ो और प्रशस्ति-पत्र ने नवाज़ा है।

राहिल अगस्त 2003 से अगस्त 2007 तक नेवी में थे और अब रिटायर हो चुके हैं।

डेली मेल के अनुसार राहिल को नैशनल डिफ़ेंस सर्विस मैडल, ग्लोबल वॉर ऑन टेरेरिज़्म सर्विस मैडल और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। राहिल ज़मीनी लड़ाई का विशेषज्ञ माना जाता था और अच्छे बर्ताव के लिये उन्हें मैडल भी मिला था।

राहिल की पत्नी तातियाना कैलिफ़ोर्निया में रिवरसाइड के कम्युनिटी कॉलेज में जनवरी से पढ़ रही हैं।

Raheel and wife atiana

Image Source : RAHEEL AND WIFE ATIANA
Raheel and wife atiana

लेकिन उनके पड़ौसियों का कुछ और ही कहना है। 47 साल की शेरी मेडीना इस साल तीन बार पुलिस उनके कोरोना स्थित घर आई थी। 'मैंने उन्हें शुक्रवार की रात देखा था। मैं उनसे वात नहीं करती।

उन्होंने बताया कि राहिल रोज़ाना सुबह पांच बजे जाता है और 6.30 बजे लौटता है। उसकी पत्नी घर से ज़्यादा नहीं निकलती। वे ज़्यादा घुलते मिलते नहीं है और घर से निकलते भी नहीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement