Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इराक में फालुजा के पास मिली सामूहिक कब्र

इराक में फालुजा के पास मिली सामूहिक कब्र

इराक के सुरक्षा बलों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले शहर फालुजा के पास एक सामूहिक कब्र मिली है, जिसमें करीब 400 शव दफन हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

IANS
Updated on: June 06, 2016 19:04 IST
mass grave in fallujah- India TV Hindi
mass grave in fallujah

बगदाद: इराक के सुरक्षा बलों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले शहर फालुजा के पास एक सामूहिक कब्र मिली है, जिसमें करीब 400 शव दफन हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये सभी शव उन नागरिकों, सैनिकों और पुलिसकर्मियों के हैं, जिन्हें इस क्षेत्र पर जनवरी 2014 से ही नियंत्रण बनाए रखने वाले चरमपंथियों द्वारा मारा गया था।

सुरक्षा बलों ने फालुजा से 15 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित अल सक्लायुइया में इस सामूहिक कब्र का रविवार को एक खोज अभियान के दौरान पता लगाया। अल-अनबर प्रांत में स्थित फालुजा को इराक में मोसुल के बाद आईएस संगठन का मुख्य गढ़ माना जाता है।

इराक की सरकार ने 23 मई को शहर की आजादी के लिए आईएस अातंकवादियों के खिलाफ एक अभियान के शुरुआत की घोषणा की थी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement