बगदाद: इराक के सुरक्षा बलों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले शहर फालुजा के पास एक सामूहिक कब्र मिली है, जिसमें करीब 400 शव दफन हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये सभी शव उन नागरिकों, सैनिकों और पुलिसकर्मियों के हैं, जिन्हें इस क्षेत्र पर जनवरी 2014 से ही नियंत्रण बनाए रखने वाले चरमपंथियों द्वारा मारा गया था।
सुरक्षा बलों ने फालुजा से 15 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित अल सक्लायुइया में इस सामूहिक कब्र का रविवार को एक खोज अभियान के दौरान पता लगाया। अल-अनबर प्रांत में स्थित फालुजा को इराक में मोसुल के बाद आईएस संगठन का मुख्य गढ़ माना जाता है।
इराक की सरकार ने 23 मई को शहर की आजादी के लिए आईएस अातंकवादियों के खिलाफ एक अभियान के शुरुआत की घोषणा की थी।