Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अगर आप एक मुस्लिम हैं तो.......

अगर आप एक मुस्लिम हैं तो.......

पेरिस हमले के बाद एक तरफ जहां दुनिया भर में मुसलमानों के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है वहीं फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इस पर चिंता जताते हुए मुसलमानों का समर्थन किया है।

India TV News Desk
Published on: December 10, 2015 10:26 IST
Mark- India TV Hindi
Mark

नई दिल्ली: पेरिस हमले के बाद एक तरफ जहां दुनिया भर में मुसलमानों के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है वहीं फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इस पर चिंता जताते हुए मुसलमानों का समर्थन किया है। मार्क जकरबर्ग ने कहा कि वह दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय का समर्थन करते हैं। जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे सभी समुदायों का सम्मान करना और जब किसी समुदाय के खिलाफ हमला हो तो हमले के खिलाफ खड़ा होना सिखाया है। हमला किसी के भी खिलाफ हो इससे दुख सभी को पहुंचता है।’ उन्होंने कहा कि हाल ही हुई घटनाओं के चलते मुस्लिम जिस खौफ में जी रहा है मैं कल्पना करता हूं कि किसी और की सजा कहीं किसी और को न मिल जाए।

जकरबर्ग की ये प्रतिक्रिया अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणी आने के बाद आई है, हालांकि उन्हेंने यह बयान पूरी दुनिया में बसे मुस्लिम समुदाय के समर्थन में है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और दुनिया भर के मुसलमानों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस और कैलिफोर्निया के बरनार्डिनो में हुए हमले की निंदा की थी।

जकरबर्ग ने लिखा कि फेसबुक के मुखिया के तौर पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपका हमेशा मेरे मंच पर स्वागत है। मैं आपके हक के लिए लड़ूंगा और आपके लिए एक सुरक्षित और शांति का माहौल बनाऊंगा। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। जब तक हम साथ खड़े हैं और एक दूसरे में अच्छाई देख रहे हैं। हम एक अच्छी दुनिया बना सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement