इस आदमी ने पूरी तैयारी की हुई थी कि किसी को भनक भी ना हो, लेकिन वो कहते है ना चोर कितना भी चालाक क्यों ना हो पुलिस उसे पकड़ ही लेती है। इस आदमी ने शराब को छुपाकर ले जाने के लिए एक विशेष प्रकार की पैंट भी सिलवाई थी। जिसमें बहुत सारी जेबें थी। उस पैंट में वह शराब की 12 बोतलें छुपाकर ले जा रहा था। किसी को शक ना हो इसके लिए उसने ऊपर से चोगा भी पहना था। बहरैन से लौटकर जब यह व्यक्ति पुन: साउदी अरब में प्रवेश किया तो इसकी चाल में बदलाव आ गया। कस्टम अधिकारियों ने जब इस व्यक्ति को कुछ अलग ढंग से चलते देखा तो उन्हें शक हुआ। कस्टम अधिकारी भी इस व्यक्ति द्वारा शराब तस्करी करने के इस तरीके को देखकर दंग रह गए। इस व्यक्ति को अब देश के कानून अनुसार शराब तस्करी के लिए जेल और सार्वजनिक रूप से सजा दी जा सकती है।