नई दिल्ली: बचपन में हम सभी छुपन-छुपाई का खेल खेलते थे जिसमें सभी लोग छुपते थे और एक व्यक्ति उन्हें ढ़ूढ़ता था। आउट ना होने के डर से सभी ऐसी-ऐसी जगहों पर छुपते थे कि कोई उन्हें देख ना सके। समय बदल गया था आज भी कुछ लोग हैं जो इस खेल को खेलते है लेकिन अब लोग इसे खेल के तौर पर ना खेल कर चीजें एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए खेलते हैं। जी हां हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसके कारनामें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हाल ही में साउदी अरब में पुलिस ने एक व्यक्ति को इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि वह अपने शरीर के निचले हिस्से में शराब की बोतलें छुपा रखी थीं।
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो वह घबराने लगा इस पर पुलिस ने उसे कपड़े खोलने के लिए कहा जैसे ही उस व्यक्ति ने अपने कपड़े खोले पुलिस हैरान रह गई उसने अपने पीछे और पैरों पर शराब की बोतले बांधी हुई थी। गौरतलब है कि साऊदी अरब में शराब का सेवन उत्पादन और आयात-निर्यात पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां पर अगर किसी व्यक्ति को शराब के साथ देखा जाता है तो उसे कठोर सजा दी जाती है। जब व्यक्ति से पुछा गया तो उसने बताया कि वह इससे पहले भी स्थानीय लोगों को शराब बेच चुका है। व्यक्ति से शराब की 10 बोतलें बरामत हुई है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और