Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. 22 घोड़ों की मौत का ज़िम्मेदार है ये आदमी, जानिए क्या है मामला

22 घोड़ों की मौत का ज़िम्मेदार है ये आदमी, जानिए क्या है मामला

अपको जानकर हैरानी होगी की लापरवाही के चलते ऑस्ट्रेलिया में एक आदमी ने 22 घोड़ों को भूखे मार दिया।

India TV News Desk
Updated on: April 04, 2016 16:58 IST
stable- India TV Hindi
stable

मेलबोर्न: अपको जानकर हैरानी होगी की लापरवाही के चलते ऑस्ट्रेलिया में एक आदमी ने 22 घोड़ों को  भूखे मार दिया। पुलिस ने इस व्यक्ति को एक पशुओं के साथ बुरा व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति के फार्म में 22 घोड़े को मृत पाया गया था। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में पशुओं पर हुए अत्याचार का सबसे घिघौना मामला है। पुलिस ने 63 वर्षीय इस आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार किया। उसे सोमवार दोपहर एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

आरोपी को जांच के लिए मेलबोर्न के अस्पताल भी ले जाया गया था। ऑस्ट्रेलिया के कानून के तहत, उपेक्षा के चलते पशु की मौत होने पर अधिकतम दो साल के कारावास, 50,000 अमेरिकी डॉलर के जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही 10 साल तक किसी भी पशु की जिम्मेदारी लेने से रोक दिया जाता है। आरोपी के पड़ोसियों ने करीब दो सप्ताह पहले रॉयल सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुलिटी टू एनीमल्स (आरएसपीसीए) को फार्म में घोड़ों के भूखों मरने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस आरोपी के फार्म पर रविवार को पहुंची। जांचकर्ताओं को वहां 40 से ज्यादा घोड़े मरणासन या मृत मिले। ये घोड़े मालिक की उपेक्षा के शिकार थे। पुलिस ने कहा कि अच्छी नस्ल के 22 घोड़े बेमौत मारे गए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement