Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. विद्रोही सैनिकों ने माली के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को किया गिरफ्तार

विद्रोही सैनिकों ने माली के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को किया गिरफ्तार

माली में विद्रोही सैनिकों ने देश के राष्ट्रपति बाह एन'डॉव, प्रधानमंत्री मोक्टाoर ओआने और रक्षा मंत्री को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 25, 2021 13:19 IST
Bah Ndaw, Moctar Ouane, Bah Ndaw Arrested, Moctar Ouane Arrested, Army Coup Mali
Image Source : AP REPRESENTATIONAL माली में विद्रोही सैनिकों ने देश के राष्ट्रपति बाह एन'डॉव, प्रधानमंत्री मोक्टाoर ओआने और रक्षा मंत्री को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

बमाको: माली में विद्रोही सैनिकों ने देश के राष्ट्रपति बाह एन'डॉव, प्रधानमंत्री मोक्टाoर ओआने और रक्षा मंत्री को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के कुछ ही घंटों पहले सरकार में फेरबदल किया गया था और सेना के उन 2 सदस्यों को सरकार में शामिल नहीं किया गया था जिन्होंने पिछले साल अगस्त में हुए तख्तापलट में अहम भूमिका निभाई थी। माना जा रहा है कि सैनिक इसी बात से नाराज थे। अफ्रीकी संघ और संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए इन कार्रवाइयों का विरोध किया है। बता दें कि माली में 9 महीने पहले सेना ने सैन्य तख्तापलट करके सत्ता अपने हाथ में ले ली थी।

पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्रीय खंड (ECOWAS) और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अन्य सदस्यों ने एक संयुक्त बयान जारी कर राष्ट्रपति बाह एन'डॉव और प्रधानमंत्री मोक्टर ओउने को तुरंत रिहा करने की मांग की है। दोनों नेताओं को काती सैन्य मुख्यालय ले जाया गया है। संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने वालों ने माली की राजनीतिक व्यवस्था को तत्काल बहाल करने तथा तय समयसीमा के अंदर उसे अपना कार्यकाल पूरा करने की मांग की है। बयान में कहा गया है, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय जबरन इस्तीफे समेत तमाम कार्रवाइयों का विरोध करता है। आज का यह अविवेकपूर्ण फैसला भविष्य में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को माली के समर्थन में आने से रोकेगा।’

इस घटनाक्रम से एक नई चिंता उभर कर सामने आयी है कि क्या मौजूदा सरकार स्वतंत्र रूप से भविष्य में काम कर पायेगी और अगले साल फरवरी में माली में तय लोकतांत्रिक चुनाव को आयोजित कराने की योजना को आगे बढ़ा पाएगी। बता दें कि सेना पर अंतरराष्ट्री य दबाव के बाद पिछले साल सितंबर महीने में वर्तमान राष्ट्र पति और प्रधानमंत्री ने पदभार संभाला था। संयुक्त राष्ट्र माली में शांति अभियानों पर हर साल 1.2 अरब डॉलर खर्च करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि जल्द ही इस मसले का समाधान नहीं निकला तो आने वाले दिनों में संकट और भी गहरा सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement