Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिला ताइवान, मृतकों की संख्या 26 हुई

6.7 तीव्रता के भूकंप से हिला ताइवान, मृतकों की संख्या 26 हुई

दक्षिणी ताइवान में तेज भूकंप में रविवार तक मृतकों की संख्या बढ़ कर 26 हो गई है। बचावकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। अभी तक 120 से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।

Bhasha
Updated on: February 07, 2016 19:28 IST
tainan- India TV Hindi
tainan

ताइनान: दक्षिणी ताइवान में तेज भूकंप में रविवार तक मृतकों की संख्या बढ़ कर 26 हो गई है। बचावकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। अभी तक 120 से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बचावकर्मी भूकंप के कारण ध्वस्त हुई इमारत के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं और उन्हें कुछ लोगों के जिंदा होने के संकेत भी मिले हैं।

भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित ताइनान में आपात केंद्र का अनुमान है कि शनिवार तड़के आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक 132 लोगों का कोई पता नहीं है। ताइनान के मेयर लाई चिंग ते ने घटना स्थल से टीवी को दिए साक्षात्कारों में बताया कि ध्वस्त इमारतों के मलबे में दबे जीवित लोगों का पता लगाने वाले उपकरणों को कम से कम 29 लोगों के फंसे होने के संकेत मिले हैं।

ताइनान में मलबे से 340 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, 484 लोग घायल हुए हैं और ज्यादातर को कल रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ताइवान की हाई स्पीड रेल के संचालकों ने घोषणा की है कि दोपहर तक वह सेवाएं बहाल कर देंगे। भूकंप के कारण ताइनान स्टेशन के समीप बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं जिससे भीड़भाड़ वाले समय पर प्रणाली में बाधा आई। यह परेशानी एक ऐसे समय पर आई है, जब कई लोग चीनी नव वर्ष मनाने के लिए घर लौट रहे हैं।

ताइवान के काओसियांग शहर में शनिवार तड़के 3.57 बजे(स्थानीय समयानुसार) 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप में ताईनान शहर की आठ इमारतें जमींदोज हो गईं और अन्य पांच क्षतिग्रस्त हो गईं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement