Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. लीबिया के पूर्व खुफिया प्रमुख को सजा-ए-मौत

लीबिया के पूर्व खुफिया प्रमुख को सजा-ए-मौत

काहिरा: लीबिया की एक अदालत ने पूर्व खुफिया प्रमुख अब्दुल्ला अल-सेनुसी तथा पूर्व प्रधानमंत्री अल बगदादी अली अल-महमूदी को साल 2011 के आंदोलन के दौरान जनसंहार के लिए मौत की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी

IANS
Updated on: July 29, 2015 22:24 IST
लीबिया के पूर्व...- India TV Hindi
लीबिया के पूर्व खुफिया प्रमुख को सजा-ए-मौत

काहिरा: लीबिया की एक अदालत ने पूर्व खुफिया प्रमुख अब्दुल्ला अल-सेनुसी तथा पूर्व प्रधानमंत्री अल बगदादी अली अल-महमूदी को साल 2011 के आंदोलन के दौरान जनसंहार के लिए मौत की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी लाना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के आठ वफादारों में उनके बेटे सैफ अल-इस्लाम सहित सेनुसी तथा महमूदी शामिल हैं, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है। सैफ को कभी गद्दाफी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था।

महान्यायवादी के जांच विभाग के प्रमुख सादिक अल-सुर ने कहा कि सजा के खिलाफ उनके वकील अपील कर सकते हैं।

सैफ अल-इस्लाम को जिंतान में गिरफ्तार किया गया था। वह साल 2011 में लीबिया से भागने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था।

सैफ अल-इस्लाम युद्ध अपराध तथा मानव के खिलाफ अपराध के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा वांछित है।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि गद्दाफी के शासन में वह नागरिक आंदोलनों को कुचलने में अपने पिता की योजनाओं का हिस्सा था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement