त्रिपोली: लीबियाई की एकता सरकार के सहयोगी बलों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जिहादी गढ़ सिर्त स्थित बंदरगाह को इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाकों से वापस अपने कब्जे में ले लिया है। शहर के अंदर मौजूद जिहादियों को चारों ओर से घेर लिया गया है। मुअम्मर गद्दाफी के गृहनगर सिर्त में यह हार चरमपंथियों के लिए एक बड़ा झटका है। सीरिया और इराक में वे पहले ही अपना क्षेत्र खो बैठे हैं जिसे उन्होंने एक इस्लामी अधिकार क्षेत्र घोषित कर दिया था।
बल के प्रवक्ता रिदा ईसा ने एएफपी से कहा कि लीबियाई बलों ने सिर्त के पूर्व में स्थित एक आवासीय क्षेत्र को भी अपने कब्जे में ले लिया है। यह लीबिया में आईएस का एक प्रमुख गढ़ है। उन्होंने कहा कि जिहादी अब शहर के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में मौजूद हैं जहां उन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है। आईएस विरोधी अभियान जिस तीव्र गति से चलाया गया है उससे लीबियाई अधिकारी भी हैरान हैं। शुक्रवार को लीबियाई सरकार के एक अधिकारी ने कहा था, यह लड़ाई उतनी मुश्किल नहीं है जितना हम सोच रहे थे।
विदेशी खुफिया सेवाओं के एक अनुमान के मुताबिक लीबिया में जिहादी समूह के 5,000 लड़ाके मौजूद हैं। लेकिन सिर्त में जिहादियों की संख्या और शहर में मौजूद आम नागरिकों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। लीबिया की एका सरकार के बलों ने गद्दाफी के समय के एक सम्मेलन केंद्र के चारों ओर जिहादियों के खिलाफ सड़क पर भीषण लड़ाई लड़ी है। इस केंद्र में एक समय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाते थे लेकिन अब यह एक आईएस कमान केंद्र बन गया है।
घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक संवाददाता ने औगाडौगू केंद्र से करीब दो किलोमीटर दूर कल सड़क पर भीषण लड़ाई होती देखी। संवाददाता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र समर्थित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड (जीएनए) के बलों ने टैंकों, रॉकेट लॉन्चरों एवं तोपों का इस्तेमाल किया जबकि जिहादियों ने मशीनगनों, मोर्टार और बंदूकों से गोलीबारी की।
जीएनए के एक लड़ाके ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, हम घरों के बीच, गलियों में लड़ रहे हैं और उनका सफाया किए बिना वापस नहीं जाएंगे। जिहादी विरोधी अभियान से जुड़े सोशल मीडिया के अकाउंटों के अनुसार युद्धक विमानों ने सम्मेलन केंद्र के चारों ओर और शहर के भीतर आईएस के अन्य स्थानों पर हवाई हमले किए। ईसा ने बताया कि जीएनए के वफादार बलों के शुक्रवार को 11 सदस्य मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए।