Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. लादेन के बेटे ने दी अमेरिका को धमकी, कहा लेगा बदला

लादेन के बेटे ने दी अमेरिका को धमकी, कहा लेगा बदला

अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा बिन लादेन ने अमेरिका को धमकी दी है और कहा है कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेगा। सोशल मीडिया में जारी एक

India TV News Desk
Published on: July 11, 2016 7:33 IST
Hamza Bi Laden- India TV Hindi
Hamza Bi Laden

अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा बिन लादेन ने अमेरिका को धमकी दी है और कहा है कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेगा। सोशल मीडिया में जारी एक ऑडियो संदेश में हमज़ा ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के ख़िलाफ अल कायदा का संघर्ष जारी रखने का वादा किया है।

मुस्लिम देशों पर अमेरिकी हमले का बदला

मीडिया की ख़बरों के मुताबिक हमज़ा का 21 मिनट का भाषण 'वी आर ऑल ओसामा' शीर्षक से है जिसमे उसने कहा है, 'हम तुम पर (अमेरिका) हमले जारी रखेंगे। हम तुम्हारे देश में और बाहर भी निशाना बनाते रहेंगे। उसने कहा कि वह अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया और बाकी मुस्लिम देशों पर अमेरिका के हमले का बदला लेगा।

क्या हमज़ा अलकायदा को फिर से खड़ा कर रहा है?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमज़ा बिन लादेन के इस ऑडियो को अल क़ायदा को फिर से खड़ा करने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है। अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी कमांडो ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था। ओसामा के मारे जाने के बाद से अल कायदा का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है।

अल कायदा के नए चीफ अल-जवाहिरी ने पिछले साल अगस्त में दुनिया से हमज़ा से परिचय कराया था। जवाहिरी का एक आडियो टेप सामने आया था जिसमें हमज़ा को संगठन की नई आवाज़ बताया गया था। टेप में हमज़ा ने ब्रिटेन समेत कई पश्चिम देशों पर हमले की धमकी भी दी थी।

ये है हमज़ा

- हमज़ा ओसामा बिन लादेन की तीसरी बीवी खैरिया सबर का बेटा है जिसका जन्म 1991 में हुआ था।

- सितंबर 2001 में अमेरिकी हमले (9/11) के समय हमज़ा की उम्र सिर्फ दस साल थी।
-2003 में दावा किया गया था कि वह घायल है और अमेरिकी कब्जे में है। लेकिन यह बात झूठी निकली
-2011 में एबटाबाद में हुए हमले में भी उसके मारे जाने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में पता चला वह ज़िंदा है

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement