Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. हैंकिंग के आरोपों को क्रेमलिन ने बताया बकवास

हैंकिंग के आरोपों को क्रेमलिन ने बताया बकवास

मास्को: रूस की सरकार द्वारा अमेरिकी राजनीतिक संगठनों की हैकिंग के अमेरिका के आरोपों को क्रेमलिन ने बकवास करार दिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कल रूस की समाचार एजेंसी इंटरफाक्स को बताया,

India TV News Desk
Published on: October 08, 2016 13:07 IST
kremlin denies hacking allegations- India TV Hindi
kremlin denies hacking allegations

मास्को: रूस की सरकार द्वारा अमेरिकी राजनीतिक संगठनों की हैकिंग के अमेरिका के आरोपों को क्रेमलिन ने बकवास करार दिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कल रूस की समाचार एजेंसी इंटरफाक्स को बताया, एक बार फिर यह एक तरह की बकवास है।

उन्होंने कहा, हर दिन सैकड़ों हैकर राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की वेबसाइट को हैक करने का प्रयत्न करते हैं। इनमें से कई हमले अमेरिका के क्षेत्र से किये जाते हैं लेकिन हर बार हम व्हाइट हाउस और लैंगली पर आरोप नहीं लगाते हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने कल औपचारिक तौर पर रूस की सरकार पर अमेरिकी राजनीतिक संगठनों पर साइबर हमले करने का निर्देश देने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि रूस अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के लक्ष्य से ऐसा कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement