3. Samantha Lewthwaite: ब्रिटेन की कुख्यात आतंकी सेमैंथा ल्यूथवेट पर 400 से ज्यादा हत्या करने का आरोप है इसकी पहचान व्हाइट विडो के रूप में लोगों के बीच है। बताया जाता है कि इसने सोमालिया और केन्या में कई घटना को अंजाम दिया है, वह आत्मघाती हमले और कार बम विस्फोटों में भी शामिल रहीं हैं। वेबसाइट मिरर ऑनलाइन की खबर के अनुसार आधिकारिक सुरक्षा रिपर्टों में कहा गया है कि ल्यूथवेट ने सोमालिया के आतंकवादी समूह अल शबाब में शामिल होने के बाद 400 लोगों को मौत के घाट उतारा है। ल्यूथवेट पर पिछले महीने केन्या विश्वविद्यालय पर भी हमला करने का आरोप है। आपको बता दें कि इस हमले में 148 लोगों की मौत हो गई थी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और