Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. उत्तर कोरिया किया सफल मिसाइल परीक्षण, बताया अमेरिका के लिए ख़तरा

उत्तर कोरिया किया सफल मिसाइल परीक्षण, बताया अमेरिका के लिए ख़तरा

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने मध्यम-दूरी की एक नई शक्तिशाली मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना करते हुए कहा है कि यह प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के सैन्य अड्डों के लिए एक सीधा खतरा है।

India TV News Desk
Updated on: June 23, 2016 10:03 IST
kim jong un- India TV Hindi
kim jong un

सोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने मध्यम-दूरी की एक नई शक्तिशाली मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना करते हुए कहा है कि यह प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के सैन्य अड्डों के लिए एक सीधा खतरा है। एक सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बुधवार को हुए मसदान मिसाइल के परीक्षण की खुद निगरानी करने वाले किम ने कहा कि यह एक बड़ा अवसर है, जिसने खतरे की स्थिति में अपनी ओर से पहले परमाणु हमला करने की, उत्तर कोरिया की क्षमता को बढ़ाया है।

किम के हवाले से कहा गया, प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकियों पर समग्र और व्यवहारिक ढंग से हमला करने के लिए हमारे पास सुनिश्चित क्षमता है। मसदान की मारक क्षमता 2500 से 4000 किलोमीटर के बीच की है। न्यूनतम दूरी के तहत दक्षिण कोरिया और जापान इसकी जद में आते हैं जबकि उपरी सीमा के तहत गुआम स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे इसकी पहुंच में आ जाते हैं।

हाल के महीनों में मिली कुछ विफलताओं के बाद उत्तर कोरिया ने बुधवार को दो मसदान मिसाइलों का परीक्षण किया। इनमें से एक जापान सागर में 400 किलोमीटर तक उड़ी। केसीएनए ने कहा कि मिसाइल को ऊंचे कोण पर दागा गया था ताकि वह अपनी अधिकतम दूरी तक जा सके। वह अधिकतम 1400 किलोमीटर की उंचाई तक गई। एजेंसी ने कहा, इस प्रायोगिक परीक्षण का आयोजन सफलतापूर्वक कर लिया गया और इससे आसपास के देशों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा।

मिसाइल परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैठक की

संयुक्त सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा किए गए नए मिसाइल परीक्षण को लेकर एक बैठक बुलाई और विचार विमर्श किया। इस मिसाइल परीक्षण के बारे में प्योंगयांग का दावा है कि इससे प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य ठिकानों के लिए सीधा खतरा है। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि बुधवार को 15 सदस्यीय परिषद् की बैठक उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन द्वारा मध्यम दूरी की मसदान मिसाइल के परीक्षण को सफल करार देने के बाद बुलाई गई थी। उन ने इसे बड़ी घटना बताया था जो खतरे की स्थिति में अपनी ओर से पहले परमाणु हमला करने की, उत्तर कोरिया की क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement