उत्तर कोरिया में इन दिनों हेयर सैलून का धंधा ज़ोरों पर है और लोग घंटों लाइन में लगे अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। दरअसल देश के तानाशाह किम जोंग उन ने एक फ़रमान जारी कर आदेश दिया है कि पुरुष उनकी तरह ही बाल रखें और इसकी लंबाई दो सेंटीमीटर से ज़्यादा नहीं होनी चाहिये।
फ़रमान के अनुसार अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो सज़ा को तौर पर उसका सिर मुंडवा दिया जाएगा। इस आदेश को ख़ासकर कॉलेज के छात्रों पर सख़्ती से लागू किया जा रहा है।
लेकिन ग़नीमत ये है कि इस फ़रमान के दायरे में महिलाएं नहीं होंगी हालंकि उनको भी किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू की तरह हेयर स्टायल बनाने की सलाह दी गई है। एक्टरों पर भी ये आदेश लागू नहीं है।
डेली मेल के अनुसार यूनिवर्सिटी में छात्रों टीम कैंची लिये घूम रही है और उन छात्रों के बाल सफाचट कर रही है जो आदेश की अनदेखी करते पकड़े जा रहे हैं।
किम ने अपनी हेयर स्टायल को 'महत्वाकांक्षी' नाम दिया है।
सूत्र के अनुसार उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में हजामत की दुकानों का धंधा चल निकला है और लोग अपने नेता की तरह बाल बनवाने के लिये लाइन लगाये खड़े हैं।
उत्तर कोरिया में पिछले साल से उन लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जा रही है जो पूंजीवादी विचारधारा रखते हैं या उनकी संस्कृति से प्रभावित हैं।
बालों पर क़हर का मक़सद युवाओं को वर्कर्स पार्टी के आगामी सातवें अधिवेशन के लिये तैयार करना है।