किन्शासा: कांगो के राष्ट्रपति जोसेफ कबिला ने कांगो के प्रमुख विपक्षी दल से बाहर निकाले गए राजनेता को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। ब्रूनो तशीबल (61) विपक्षी गठबंधन के प्रमुख सदस्य थे जो रेएसंबलमेंट के तौर पर जाना जाता है जिसने पिछले दिसंबर में सत्ताधारी पार्टी से एक राजनीतिक समझौता भी किया था।
ये भी पढ़े
- EXCLUSIVE: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PoK में बने 18 नए आतंकवादी कैंप
- अवनीश अवस्थी होंगे CM योगी के प्रधान सचिव, मशहूर गायिका के हैं पति
इस समझौते के थोड़े समय बाद ही कांगो के शीर्ष विपक्षी राजनेता इटीन्ने तशीकेदी का इलाज के दौरान बेल्जियम में निधन हो गया था। इसके बाद तशीकेदी के बेटे फेलिक्स उनके उत्तराधिकारी के रूप में उभरे लेकिन तशीबल ने यूडीपीएस पार्टी के नए प्रमुख के रूप में उनकी वैधता को चुनौती देते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
दिसंबर में हुए समझौते के तहत विपक्षी गठबंधन को प्रधानमंत्री का चयन करना था लेकिन आंतरिक मतभेदों के चलते उम्मीदवार चुनने के उनके प्रयास पेचीदा हो गए थे । इस सप्ताह के शुरूआत में काबीला ने कहा था कि यदि कोई सर्वसम्मति नहीं बनती है तो वह अपनी पसंद के नाम की घोषणा कर देंगे।