Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. जमैइकन लेखक मार्लोन जेम्स को बुकर पुरस्कार से नवाजा गया

जमैइकन लेखक मार्लोन जेम्स को बुकर पुरस्कार से नवाजा गया

लंदन: जमैइकन लेखक मार्लोन जेम्स को उनकी किताब ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स के लिए वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया है और इस प्रकार उन्होंने जमैका के साहित्यिक इतिहास

Bhasha
Published on: October 14, 2015 12:51 IST
जमैइकन लेखक मार्लोन...- India TV Hindi
जमैइकन लेखक मार्लोन जेम्स को मिला बुकर पुरस्कार

लंदन: जमैइकन लेखक मार्लोन जेम्स को उनकी किताब ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स के लिए वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया है और इस प्रकार उन्होंने जमैका के साहित्यिक इतिहास में पहली बार यह पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है। जेम्स को बीती रात लंदन के गिल्डहाल में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने ब्रिटिश भारतीय लेखक संजीव सहोता की द ईयर आफ रनवे और चार अन्य अंतरराष्ट्रीय दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है। मिनियोपोलिस निवासी 44 वर्षीय जेम्स ने कहा, इस पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मानो कल जब मैं सुबह उठूंगा तो पता चलेगा कि यह तो एक सपना था।

 

जेम्स के तीसरे उपन्यास को यह पुरस्कार दिया गया जो 1970 के दशक में बॉब मार्ले की हत्या के प्रयास की वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित है। पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष माइकल वुड ने 686 पन्नों में सिमटी इस कहानी को सबसे अधिक रोमांचक करार दिया और कहा कि काफी हिंसक होने के साथ ही यह हैरतंगेज घटनाओं से भरी हुई है। इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड के डर्बीशायर में पंजाबी प्रवासी परिवार में पैदा हुए सहोता भी इस बार पुरस्कार के प्रमुख दावेदारों में शामिल थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement