यरुशलम: फलस्तीनी एन्क्लेव से दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागने के घंटों बाद इस्राइल के एक विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी में आज सुबह हमास से जुड़े प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। सेना ने इसकी जानकारी दी। (पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने लश्कर के आतंकियों को बताया ‘देशभक्त’ )
इस्राइल की सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, '' दक्षिणी इस्राइल पर दागे गए रॉकेट की प्रतिक्रिया में इस्राइल की वायु सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में स्थित हमास के एक प्रशिक्षण परिसर को निशाना बनाया।'' सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, '' परिसर में तीन ढांचे और अन्य आतंकी ढाचों को निशाना बनाया गया।''
वहीं गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। कल रात गाजा से दागे गए दो रॉकेटों ने दक्षिणी इस्राइल को निशाना बनाया था। इससे सीमा पर स्थित शहर का एक घर क्षतिग्रस्त हो गया। सेना ने बताया कि वहीं दूसरा रॉकेट अपने लक्ष्य से चूक गया और गाजा पर गिरा।