यरूशलम: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल , गाजा पर अपने हमलों की तीव्रता बढ़ा सकता है। दोनों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। इस्राइल हवाई हमले कर रहा है जबकि फलस्तीन रॉकेट और मोर्टार से गोले दाग रहा है। (प्रवासियों को नहीं होना पड़ेगा अपने परिवार से अलग, ट्रंप ने आदेश पर किए हस्ताक्षर )
वर्ष 2014 में युद्ध के बाद से सैन्य गतिविधियों में पिछले महीने बेहद तेजी आई है। इससे पहले भयावह विरोध प्रदर्शन हुए और गाजा - इस्राइल सीमा पर झड़पें भी हुई। तनाव ऐसे समय बढ़ा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत जैसोन ग्रीनब्लाट और सलाहकार जारेड कुशनेर क्षेत्र में फलस्तीन - इस्राइल शांति प्रक्रिया समेत कई मुद्दों पर बातचीत करने आए हैं।
इस्राइल के विमानों ने रातभर गाजा में हमास के तीन सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इससे पहले फलस्तीन के क्षेत्र से विस्फोटक उपकरण से लैस पतंगें और गुब्बारे इस्राइल की ओर भेजे गए थे।