बेरूत: एक निगरानी समूह ने दावा किया है कि इस्राइली वायुसेना के विमानों ने सीरिया के होम्स प्रांत में हथियारों के एक डिपो पर बम गिराए। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हथियारों का डिपो सीरियाई सरकार का था या उसके लेबनानी सहयोगी हिजबुल्ला का था। (लोगों को भोजन-दवाई देने के बजाय परमाणु बम बना रहा उ.कोरिया: संयुक्त राष्ट्र)
ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कल एएफपी को बताया ‘‘इस्राइली विमानों ने होम्स के दक्षिणी शहर हिसाया के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शस्त्र डिपो पर रॉकेट दागे।’’ सीरियाई टेलीविजन ने क्षेत्र में इस्राइल द्वारा हमला किए जाने की खबर दी है और कहा है कि राष्ट्रीय सेना ने जवाब दिया। इस्राइली सेना ने टिप्पणी करने से मना कर दिया।