यरुशलम: इस्राइल ने आज कहा कि उसने गाजा में हमास के ठिकाने पर रात में हवाई हमले किए। इस्राइल ने गाजा की ओर से चली गोलियों में अपने सैनिकों को निशाना बनाए जाने और एक इमारत ध्वस्त होने के बाद यह कार्रवाई की। सेना ने एक बयान में कहा , ‘‘ इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में आतंकवादी ढांचों और हथियार बनाने के केंद्र समेत हमास के ठिकानों पर हमले किए। ’’ (दक्षिण कोरिया ने सफल ट्रम्प-किम वार्ता पर जोर दिया )
फलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने हमास के ठिकाने को निशाना बनाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि हताहतों की अभी कोई खबर नहीं है। गाजा की ओर से कल इस्राइली सैनिकों पर गोलियां चलाई गईं। भारी मशीनगन से चलाई गई गोलियों ने सदेरोत शहर में एक मकान को निशाना बनाया।
इसके बाद इस्राइली टैंकों ने हमास के तीन ठिकानों पर कल गोले दागे। गाजा सीमा पर व्यापक विरोध प्रदर्शनों और झड़पों के बाद यह घटना हुई है। गाजा सीमा पर झड़पों में सोमवार को इस्राइली बलों ने करीब 60 फलस्तीनियों को मार गिराया।