Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इस्लामिक स्टेट ने दी तेहरान पर हमले की धमकी

इस्लामिक स्टेट ने दी तेहरान पर हमले की धमकी

इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बुधवार को एक नया वीडियो जारी कर ईरान की राजधानी तेहरान पर नए हमले करने की धमकी दी।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 10, 2017 13:49 IST
isis
isis

तेहरान: इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बुधवार को एक नया वीडियो जारी कर ईरान की राजधानी तेहरान पर नए हमले करने की धमकी दी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। वीडियो में काले रंग का मास्क पहने और एके-47 रायफल पकड़े एक शख्स दो अन्य के साथ बैठा तेहरान पर हमले की धमकी दे रहा था। वीडियो पर इस्लामिक स्टेट की समाचार एजेंसी 'अमाक' का लोगो मौजूद है। (बछड़े को पति मान 74 वर्षीय महिला ने रचाई शादी)

इस्लामिक स्टेट ईरान को अपने दुश्मन के रूप में देखता है। ज्ञात हो कि पहले भी आईएस ने सात जून को ईरान की संसद पर और अयातुल्ला खुमैनी की दरगाह पर हमला किया था, जिसमें 18 लोग मारे गए थे।

हमले के जवाब में ईरान के 'रेवोल्यूशनरी गार्ड्स' ने 18 जून को सीरिया में स्थित आईएस के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी थीं। ईरान के अधिकारियों ने कथित तौर पर हमले से संबंधित दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी की भी घोषणा की है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में काला मास्क पहने आतंकवादी अरबी भाषा में शिया मुसल्मानों के खिलाफ बोलते और इराक में उन पर हमला करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement