Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ISIS: जहां लोग आतंक नहीं अमन चैन की बात करते हैं

ISIS: जहां लोग आतंक नहीं अमन चैन की बात करते हैं

सिडनी: ISIS एक ऐसा नाम है जिसका जिक्र भर छिड़ते ही खौफ और मौत की तस्वीर सामने उभरने लगती है। लेकिन अगर हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताए जिसका नाम ही ISIS

India TV News Desk
Updated on: December 01, 2015 12:45 IST
ISIS: जहां लोग आतंक नहीं...- India TV Hindi
ISIS: जहां लोग आतंक नहीं अमन चैन की बात करते हैं

सिडनी: ISIS एक ऐसा नाम है जिसका जिक्र भर छिड़ते ही खौफ और मौत की तस्वीर सामने उभरने लगती है। लेकिन अगर हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताए जिसका नाम ही ISIS है तो आपको जरूर हैरानी होगी। इराक और सीरिया ISIS का गढ़ माना जाता है। रक्का से दूर ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा गांव है जिसका नाम ही ISIS है, लेकिन यह ISIS सीरिया वाले आईएसआईएस की तरह नहीं है, बल्कि यहां बहुत ही अमन चैन और शांति है। इस गांव में आप बिना डर के जा सकते है क्योंकि यह ISIS के खौफ से बिल्कुल दूर है। गौरतलब है कि आईएसआईएस के उभार के बाद इस गांव ने अपना नाम बदलने से इनकार कर दिया था।

सन 1887 में इस गांव के बारे में पता चला था। इस गांव का नाम आइसिस नदी के नाम पर रखा गया था। देखा जाए तो आइसिस नदी इंगलैंड में लेकिन इस गांद में बसने वाले लोगों ने पास में बहने वाली नदी के नाम से जोड़ कर इस गांव का नाम आइसिस रख दिया। इस गांव की एक फुटबॉल टीम भी है जिसका नाम आइसिस डेविल्स है।

कैसा है गांव:

यह गांव बेहद ही खास है। इस गांव में लोग सामान्य जीवन जीते है और खेती करते है। अपने गांव का नाम ISIS होने के बावजूद भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका कहना है कि अगर वह अपने गांव का नाम बदल लेंगे को ISIS आतंकियों को लगेगा की हम डर गए है। यहां पर हर स्कूल, दवा की दुकानों आदि सभी जगहों पर ISIS ही नाम दिया गया है।

बस्ती में रहते है 6 हजार लोग:

इस बस्ती में लगभग 6 हजार लोग रहते है। इस गांव में युद्ध स्मारक भी है जिसे देखकर साफ पता चलता है कि इस गांव ने विश्व युद्ध में भाग लिया था।

अगली स्लाइड में पढ़ें भारत में बड़े हमले की योजना बना चुका है आतंकी संगठन ISIS

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement