Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ISIS का नया खेल, खिलौनों से बच्चों को लुभाना, मासूमों को निशाना बनाना

ISIS का नया खेल, खिलौनों से बच्चों को लुभाना, मासूमों को निशाना बनाना

बगदादी इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है और उसकी हैवानियत से दुनिया अच्छी तरह वाक़िफ़ है। यही बगदादी अब मासूम बच्चों का दुश्मन बन गया है। उसके ISIS आतंकी बच्चों को निशाना बना रहे हैं

India TV News Desk
Updated on: November 01, 2016 13:32 IST
ISIS using toys to target children - India TV Hindi
ISIS using toys to target children

बगदादी इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है और उसकी हैवानियत से दुनिया अच्छी तरह वाक़िफ़ है। यही बगदादी अब मासूम बच्चों का दुश्मन बन गया है। उसके ISIS आतंकी बच्चों को निशाना बना रहे हैं वो भी खिलौनों से। 

देखने में ये आम खिलौने लगते हैं लेकिन इनमें आतंकी इतना बारूद भरते हैं कि छूते ही सैंकड़ों लोगों की जान जा सकती हैं। आईएस की इस साजिश का खुलासा मोसुल के आजाद कराये गये गांव से हुआ जहां से इराकी फौज ने ऐसे हज़ारों खिलौने बरामद किये हैं। कई खिलौना बम को फोर्स डिफ्यूज कर चुकी है जबकि भारी तादात में ऐसे खिलौनों को बच्चों से दूर बम डिस्पोजल ट्रेनिंग सेंटर में रखे गए हैं।

सीधे फौज से टकराने की आतंकियों में हिम्मत नहीं बची है लिहाजा इन खिलौनो के जरिये वो बच्चों को निशाना बनाकर अपनी बेरहमी दिखा रहे हैं। बच्चे इस बात से अनजान होते हैं कि खिलौने में बारूद भरा है। वो जैसे ही इन्हें छूते हैं वैसे ही जोरदार धमाका होता है और आसपास के सैंकड़ों लोग मारे जाते हैं।

इराकी फौज ने कहा है कि आतंकियों की ऐसी साजिश से वो वाकिफ हैं इसलिए सैनिक किसी भी खिलौने को नहीं छूते लेकिन बच्चे आतंक की इस साजिश से अनजान है और इसी का आइसिस फायदा उठाना चाहता है।

उधर बगदादी और उसके आतंकी इराक के मोसुल में बुरी तरह घिर चुके हैं..मोसुल को आइसिस से आजाद कराने के लिए इराकी फौज और कुर्द लड़ाकों ने 17 अक्टूबर से अभियान छेड़ रखा है जिसमें करीब 40 हज़ार सैनिक शामिल हैं।

जून 2014 से मोसुल पर आइसिस आतंकियों का कब्जा है। इराकी फौज और गठबंधन सेना के लिए मोसुल को आजाद कराना मिशन बन चुका है। अमेरिका की तरफ से हाल में दावा किया गया था कि गठबंधन सेना ने मोसुल में 900 आतंकियों को मार गिराया है जबकि मोसुल में 5000 आतंकियों की मौजूदगी का अनुमान है। ऐसे में बगदादी अपना वजूद बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement