Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा के बड़े शहरों पर आतंकी खतरों के चलते देश में अलर्ट

कनाडा के बड़े शहरों पर आतंकी खतरों के चलते देश में अलर्ट

इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह द्वारा कनाडा के बड़े शहरों में आतंकी हमलों की साजिश रचे जाने की चेतावनियों के बीच कनाडा को चौकस और सतर्क रखा गया है। यह जानकारी जनसुरक्षा मंत्री ने दी है।

Bhasha
Published on: December 11, 2015 10:07 IST
ISIS Canada- India TV Hindi
ISIS Canada

ओटावा: इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह द्वारा कनाडा के बड़े शहरों में आतंकी हमलों की साजिश रचे जाने की चेतावनियों के बीच कनाडा को चौकस और सतर्क रखा गया है। यह जानकारी जनसुरक्षा मंत्री ने दी है। लेकिन राल्फ गूडेल ने संसद के बाहर कल संवाददाताओं को यह भी बताया, इस समय ऐसा कुछ नया या अलग नहीं है, जो कि कनाडा में सुरक्षा की स्थिति को प्रभावित कर सके। अलर्टों की स्थिति में भी कोई बदलाव नहीं है।

उन्होंने कहा, मुझे ऐसी कोई नयी जानकारी नहीं मिली है, जो कि स्थितियों को बदलने वाली हो। यदि कुछ भी नया होता है तो हम निश्चित तौर पर कनाडा के लोगों को तत्काल इसके बारे में बताएंगे और उपयुक्त कदम उठाएंगे। मंत्री का यह बयान दरअसल जिनेवा द्वारा कई संदिग्ध जिहादियों की खोज में शुरू किए गए अभियान के बाद आया है। ऐसा माना जाता है कि इन संदिग्ध जिहादियों के संपर्क आईएस समूह से हैं, जिसने वहां और उत्तरी अमेरिका में हमलों की धमकी दी थी।

स्विट्जरलैंड के पत्रकारांे द्वारा देखे गए एक पुलिसिया दस्तावेज में जिनेवा, शिकागो और टोरंटो को संभावित निशाने के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। ओटावा में एक इस्लामी बंदूकधारी द्वारा एक सुरक्षाकर्मी की हत्या किए जाने के बाद से कनाडा में सुरक्षा अलर्ट का स्तर मध्यम बना हुआ है। उसने इसके बाद संसद पर धावा बोल दिया था। एक अन्य सैनिक अक्तूबर 2014 में ग्रामीण क्यूबेक में मारा गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement