Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ISIS ने जासूसी के आरोपियो को रॉकेट लॉन्चर से उड़ाया

ISIS ने जासूसी के आरोपियो को रॉकेट लॉन्चर से उड़ाया

मोसुल: खतरनाक आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट) की दहशत ऐसी बढ़ गई है कि देख कर रूह काप जाए। आइएस ने फिर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कैदियों को विभिन्न प्रकार से मौत के

India TV News Desk
Updated on: June 24, 2015 16:17 IST
ISIS ने जासूसी के आरोपियो...- India TV Hindi
ISIS ने जासूसी के आरोपियो को रॉकेट लॉन्चर से उड़ाया

मोसुल: खतरनाक आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट) की दहशत ऐसी बढ़ गई है कि देख कर रूह काप जाए। आइएस ने फिर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कैदियों को विभिन्न प्रकार से मौत के घाट उतारा जा रहा है।

ISIS ने जासूसी के आरोप में अपने ही 16 लोगों को गिरफ्तार किया और तीन समूहों में मारा। वीडियो में साफ दिखाया गया कि आतंकियों ने कैदियों के एक समूह के गले में विस्फोटक बाध कर धमाका कर दिया। तीनों समुहों को अगल-अलग तरह की दरदनाक मौत दी।

सांसे थमने तक पानी में डुबोया

वीडियो में आइएसआइएस के चंगुल में फंसे कैदी बंद पिंजरे में नजर आते हैं। वीडियो में कैदियों के छटपटाहट साफ नजर आती है कि आतंकियों ने कैदियों को पानी में तब तक डुबो कर रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।

गले में विस्फोटक बांध कर उतारा मौत के घाट
आईएस की तरफ से जारी वीडियो में सात कैदी घुटनों के बल बैठे नजर आते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने कैादियों की गर्दन पर पहले विस्फोटक लड़ी बाधी फिर उसे डेटोनेट कर उड़ा दिया। आईएस समर्थकों की तरफ से जारी तस्वीरों से पता चलता है कि आतंकियों ने इन्हें मौत के घाट उतारने से पहले एक-एक का इंटरव्यू भी लिया था।

कार में बिठाया, फिर रॉकेट लॉन्चर से उड़ा दिया
वीडियो के दूसरे हिस्से में आइएसआइएस आतंकी जबरन कैदियों को एक कार में बिठाते नदर आते हैं। इसके बाद एक नकाबपोश आतंकी हाथ में रॉकेट लॉन्चर लेकर कार को निशाना बनाता है और एक धमाके के साथ कार आग की लपटों में बदल जाती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement