Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. IS हमलावरों ने 300 सरकारी अधिकारियों की हत्या की

IS हमलावरों ने 300 सरकारी अधिकारियों की हत्या की

मोसुल: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक हमलावर दस्ते ने 300 सरकारी अधिकारियों की शनिवार को हत्या कर दी। ये अधिकारी इराक के मोसुल शहर में एक सैन्य शिविर में इराकी सुप्रीम इलेक्टोरल कमिशन

IANS
Updated on: August 09, 2015 13:16 IST
IS हमलावरों ने 300 सरकारी...- India TV Hindi
IS हमलावरों ने 300 सरकारी अधिकारियों की हत्या की

मोसुल: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक हमलावर दस्ते ने 300 सरकारी अधिकारियों की शनिवार को हत्या कर दी। ये अधिकारी इराक के मोसुल शहर में एक सैन्य शिविर में इराकी सुप्रीम इलेक्टोरल कमिशन के लिए काम करते थे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इराक के निनवेह प्रांत के सैन्य बल नेशनल मल्टीट्यूड के प्रवक्ता महमूद अल-सौरीह ने कहा कि अल गजलानी शिविर में कम से कम जिन 50 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई, वे सभी महिलाएं थीं।

इस बीच, इलेक्टोरल कमिशन के राष्ट्रीय कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि आईएस आतंकवादियों ने मोसुल में कमिशन के कुछ अधिकारियों की गला रेतकर हत्या कर दी।

कमिशन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप कर इराक में निर्दोष लोगों की हत्या और अपराध रोकने का आग्रह किया है।

मृतक अधिकारियों के परिवारों ने कहा कि आतंकवादियों ने उन्हें अधिकारियों की हत्या के बारे में सूचित किया, लेकिन उनके शव नहीं सौंपे।

आईएस ने निनवेह की राजधानी मोसुल में 10 जून को नियंत्रण स्थापित किया था और उसके बाद उत्तरी इराक के अन्य शहरों एवं सीरिया में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में खलीफा शासन की स्थापना की घोषणा कर दी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement