Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गिरफ्त में आया दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी बगदादी

गिरफ्त में आया दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी बगदादी

ISIS के सरगना अबु बकर अल बगदादी के पकड़े जाने की खबरें सामने आ रही हैं। बगदादी को सीरिया और रूस की फोर्स ने पकड़ा है।

India TV News Desk
Published : April 19, 2017 15:10 IST

isis chief al baghdadi arressted

isis chief al baghdadi arressted

कौन है बगदादी

ISIS का सरगना कहलाने वाले बगदादी का जन्म इराक के सामर्रा नगर में हुआ। उसने बगदाद के इस्लामी विज्ञान विश्वविद्यालय से इस्लामी विज्ञान में मास्टर की डिग्री और पीएचडी किया। जेहादी वेबसाइटों का दावा है कि वह प्रतिष्ठित परिवार का पढ़ा-लिखा इमाम है। वह 2003 में इराक में अमेरिकी घुसपैठ के बाद बागी गुटों के साथ अमेरिकी फौज से लड़ा था। वह पकड़ा भी गया और 2005-09 के दौरान उसे दह्निणी इराक में मेरिका के बनाए जेल कैंप बुका में रखा गया था। और 2010 में वह इराक के अलकायदा का नेता बन गया।

बगदादी अपनी पहचान और रहने की जगह बताने में काफी सतर्क रहे हैं। उनकी केवल दो तस्वीरें ही मौजूद हैं और अल-क़ायदा के दिवंगत मुखिया ओसामा बिन लादेन और अल-जवाहिरी की तरह वो वीडियो संदेशों में नहीं दिखते। अक्टूबर 2011 में अमरीकी अधिकारियों ने बगदादी को 'आतंकी' घोषित कर दिया था और उनके जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित कर दिया था। ISIS मुखिया अपने कमांडरों से बात करते समय भी मास्क पहने रहते हैं और यही वजह है कि उनका उपनाम 'अदृश्य शेख' पड़ गया।

वो इराक़ में अल-क़ायदा के नेता के रूप में उभरे। साल 2010 में इसके कई समूहों में से एक बाद में आईएसआईएस बन गया. यह उस समय सुर्खियों में आया जब इसने सीरिया के अल-नसरा के साथ विलय की कोशिश की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement