जेनेवा: आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (IS) ने उत्तरी इराक में भाग रहे करीब 3000 इराकियों को बंदी बना लिया गया। संयुक्त राष्ट्र ने यह घोषणा शुक्रवार को की। संयुक्त राष्ट्र के हवाले से समाचार एजेंसी एफे ने कहा है कि इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि देश के भीतर विस्थापित कई इराकियों को गुरुवार को बंदी बनाया, जब उन लोगों ने IS के कब्जे वाले जिले अल-हाविजा के गांवों से भागने की कोशिश की।
अल-हाविजा के उत्तर पूर्व में 66 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुर्द शासित शहर का उल्लेख करते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता विलियम स्पिंडलर ने कहा, "वे लोग किर्कुक भागने की कोशिश कर रहे थे।"
गत 20 और 21 जुलाई के बीच अल-हाविजा इलाके में हुई भीषण हवाई बमबारी में बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हो गए।हिंसा के कारण तीस लाख से अधिक इराकी विस्थापित हो गए हैं और करीब 220,000 लोग विदेशों में शरण मांग रहे हैं।