ISIS ने बर्बरता की ओक और मिसाल पेश करते हुए चार पत्रकारों को मौत के घाट उतार दिया। इनमे से दो को उन्होंने उनके लैपटॉप और कैमरे में विस्फोटक डालकर उड़ा दिया। ISIS ने इसका वीडियो भी जारी किया है।
ख़बरों के मुताबिक इन पत्रकारों पर ISIS ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ काम करने, बाहर फंड लेने और बाहरी दुनिया को ख़बर देने के आरोप लगाए थे।
वीडियो में एक पत्रकार को लोहे की रैलिंग से बंधा दिखाया गया है। उसके गले में विस्फोटक से भरा कैमरा लटक रहा है। कुछ ही पल में विस्फोट से उसके परख़चे उड़ गए। वहीं दूसरे पत्रकार को भी इसी तरह मारा लेकिन उसके गले में लैपटॉप लटका हुआ था।
डेलीमेल के अनुसार तीसरे पत्रकार को लोहे के दरवाज़े सा बांधकर लोहे की ज़ंजीर से उसका गला घोंट दिया। चौथे पत्रकार की गला काटकर हत्या की गई।
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन के अनुसार इनका अक्टूबर में अपहरण किया गया था और संभवत: दिसंबर में इनकी हत्या की गई।
2011 से अब तक सीरिया में कम से कम 95 पत्रकारों की हत्या की गई है। कोई भी अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ संगठन सीरिया में अपने पत्रकार को नहीं भेजता।
अगली स्लाइड में देखें वीडियो