बगदाद: इराक के पवित्र शहर कर्बला में एक शादी समारोह में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। इसकी जानकारी मीडिया ने सोमवार को दी। आईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक ने कहा कि चार आत्मघाती हमलावरों ने देर रात एक शिया समारोह के दौरान हमला किया।
कर्बला के अयन-तामुर में एक हमलावर ने समारोह में गोलीबारी शुरू कर दी और ग्रेनेड फेंका।
इराकी अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटक बेल्टों के साथ पांच आत्मघाती हमलावरों ने भी भीड़ पर गोलीबारी शुरू की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनमें से चार को खुद को उड़ाने से पहले ही मार गिराया।
अधिकारियों ने कहा कि एक हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले शादी की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी और हथगोले भी फेंके।
कस्बे के अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इराक की राजधानी बगदाद से 110 किमी दूर स्थित कर्बला शहर में सैनिक पहुंच गए हैं।