बेरुत: सीरिया में जिन इलाकों पर आतंकवाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) का कब्जा है वहां उसने भर्ती के लिए 2015 के शुरू में ही 400 से ज्यादा बच्चों को तैयार कर लिया है। सीरियाई मानवाधिकार प्रेक्षक (एसओएचआर) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एसओएचआर ने यह भी खबर दी है कि इस वर्ष के शुरू होने के समय से कम से कम 120 जेहादी आईएस में शामिल हुए हैं।
28 जून 2014 को स्वघोषित 'खलीफा' घोषित करने के बाद से सभी देशों से आईएस में लड़ाके भर्ती हुए हैं।
एसओएचआर ने उल्लेख किया है कि जेहादी समूह अपने तथाकथित 'अशहबाल अल खलीफा' (खलीफा का लायन क्लब) के तहत बच्चों को आकर्षित कर भर्ती किया है।
एसओएचआर ने आगे कहा है कि आईएस ने हाल ही में सीरिया के दो शहरों अल-मायादीन और अल-बोकमाल में युवाओं की भर्ती के लिए हाल ही में कार्यालय खोला है।