कैनबरा: भारतीय रक्षा एजेंसी के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई खुफिया एजेंसी ने भी माना है कि इस्लामिक स्टेट के पास जल्द ही परमाणु बम होगा। आस्ट्रलियाई एजेंसी के अनुसार ISIS से रेडियोएक्टिव पदार्थ जमा कर रहा है। उसकी योजना भविष्य में परमाणु बम बनाने की है। ऑस्ट्रेलिया खुफिया एजेंसी के पास इसकी पुख्ता जानकारी के मुताबिक ISने यह रेडियोएक्टिव पदार्थ रिसर्च सेंटरों और अस्पतालों से चुराए है।
पिछले हफ्ते आस्ट्रेलियाई के पर्थ में 40 देशों की केमिकल हथियारों से संबंधित कॉन्फ्रेंस में इस्लामिक स्टेट द्वारा रेडियोएक्टिव पदार्थ जमा करने का मुद्दे पर चर्चा भी हुई थी।
कुछ दिन पहले इस्लामिक स्टेट ने प्रोपेगैंडा मैगजीन 'दाबिक' में सामूहिक विनाश के हथियार बनाने की घोषणा की थी।
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा कि नाटो ने ISIS की इस रिपोर्ट को खतरनाक बताया है। ISIS ने इराक और सीरिया को बर्बाद कर दिया।
वह तेजी से जहरीली गैसों वाले हथियार जैसे क्लोरीन आदि से लैस हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया खुफिया एजेंसी के पास इसकी पुख्ता जानकारी है।