Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इराकी सेना ने मोसुल के कुछ हिस्सों से IS को खदेड़ा

इराकी सेना ने मोसुल के कुछ हिस्सों से IS को खदेड़ा

मोसुल: इराकी सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के चंगुल से मोसुल शहर के एक और जिले को मुक्त करा लिया है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के मानवीय संगठन ने पूर्वी मोसुल में स्थानीय

India TV News Desk
Published on: December 01, 2016 15:48 IST
is iraqi army pulled out islamic state terrorist from mosul- India TV Hindi
is iraqi army pulled out islamic state terrorist from mosul

मोसुल: इराकी सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के चंगुल से मोसुल शहर के एक और जिले को मुक्त करा लिया है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के मानवीय संगठन ने पूर्वी मोसुल में स्थानीय लोगों की समस्याओं के मद्देनजर गंभीर मानवीय हालात को लेकर चेतावनी दी है।

इराकी संयुक्त अभियान कमांड (जेओसी) ने अपने बयान मे कहा कि मोसुल से चरमपंथी आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए लगभग छह सप्ताह बाद तक उनका सामना किया गया। काउंटर टेरररिज्म सर्विस (सीटीएस) के दस्ते ने पूर्वी मोसुल में आईएस के आतंकवादियों के साथ भीषण लड़ाई जारी रखा।

बयान में आगे कहा गया कि सैनिकों ने अल-एखा जिले को मुक्त कराने के लिए दिनभर आईएस आतंकवादियों के साथ लड़ाई किया और कुछ भवनों पर इराकी झंडा भी फहरा दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद आतंकवादी समूह अक्सर सुरंगों, घरों और इमारतों के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement